Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ़। श्री वीर तेजाजी महाराज का विशाल मेला 13 सितम्बर, शुक्रवार को कुलमीपुरा ग्राम पंचायत द्वारा टाण्डा गांव के श्री वीर तेजाजी महाराज के मंदिर प्रागंण पर आयोजित किया जाएगा।
गांव के दशरथ लबाना ने बताया कि श्री वीर तेजाजी महाराज के विशाल मेले में शुक्रवार को शोभा यात्रा निकलेगी उसके उपरांत दिनभर श्रद्धालुओं का दर्शन करने की भीड़ रहेगी व 13 सितम्बर को रात्रि 8 बजे से रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मेले को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। आज गुरुवार रात्रि में श्री वीर तेजाजी महाराज की कथा का आयोजन होगा।
