Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा । 68 वीं जिला स्तरीय (द्वितीय समूह) 14 वर्षीय छात्र-छात्रा क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेडूलाई, लालसोट में किया गया जिसके तहत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक रामविलास मीणा वह अन्य अतिथियों का स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा मुख्य द्वार पर कलश एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। उसके तत्पश्चात स्काउट गाइड द्वारा गॉड ऑफ ऑनर देते हुए सभी अतिथियों को मंच तक लाया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि लालसोट विधायक रामविलास मीणा विशिष्ट अतिथि सीनियर आईएएस कुंजीलाल मीणा (चेयरमैन इंदिरा गांधी नहर परियोजना, राजस्थान), पूर्व आईएएस ब्रजमोहन मीणा, पर्यावरण एम्बेसडर, राजस्थान राम अवतार मीणा, एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही नगर परिषद सभापति पिंकी चतुर्वेदी वह कार्यक्रम के संरक्षक लोक शिक्षा अधिकारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीला मीणा द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। एवं प्रतियोगिता के संयोजक घूम सिंह मीणा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि इसमें दौसा जिले की इस 11 खेलों की प्रतियोगिता में 130 टीमों के करीब 1500 छात्र छात्राएं भाग लें रहें है। इस मौके पर संयोजक घूम सिंह मीणा, अध्यापक रामस्वरूप मीणा, शारीरिक शिक्षक वीणा शर्मा, अध्यापिका संतोष मीणा, गोपाल लाल मीणा, संतोष बंजारी, द्वारका प्रसाद पटवारी, गिरिराज शर्मा, शारीरिक शिक्षक के के जैमिनी, सुमित शर्मा, मुकेश पुरोहित, परीक्षित शर्मा, श्रीकांत शर्मा द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा व सोल उड़ा कर स्वागत किया गया। स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान एवं ब्राइट पब्लिक स्कूल की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामविलास मीणा ने कहा कि खेलों से बालकों में सर्वांगीण विकास होता है। सभी शिक्षक शिक्षक के साथ शिक्षक के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान दें, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। सीनियर आईएएस कुंजीलाल मीणा ने कहा कि आज के बालक कल का भविष्य है, शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कराकर बालकों को संस्कारिक बनावें। सेवानिवृत आईएएस ब्रजमोहन मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें जिससे आपसी भाईचारा बना रहे। वहीं जिला पर्यावरण एम्बेसडर राम अवतार मीणा ने कहा कि प्रतिभागी बालक हार से निराश न होवे हार में ही जीत छुपी रहती है, साथ ही एक बालक एक पेड़ अवश्य लगाएं। समारोह की अध्यक्षता कर रही नगर परिषद सभापति पिंकी चतुर्वेदी ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों संभागियों शिक्षक गणों एवं भामाशाहों का नगर परिषद की ओर से स्वागत और अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के संरक्षक शीला मीणा ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर मुकेश मीणा कांकरिया ढाणी, स्व. मूलचंद शिक्षण संस्थान के निदेशक सतपाल मीणा, सुरतपुरा सरपंच कांजीलाल मीणा, मंडल अध्यक्ष रूप सिंह मीणा, पूर्व प्रधान केदार मीणा, द्वारका प्रसाद पटवारी, पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, सोनू बिनोरी, गिरिराज बाडोर, जगदीश प्रसाद सोनंदा, रजौली सरपंच मीठालाल मीणा, कैलाश मेंबर, हरकेश झार्रा, कमलेश मास्टर सोनंदा, किरोड़ी लाल भंवरकी, कल्याण सहाय शर्मा सेडूलाई, डॉ.कजोड़मल मीणा, मनोज कुमार गर्ग, शंभू लाल मीणा (EO) कानड़ोदा आदि भामाशाह हो द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बालक बालिकाओं एवं स्टाफ की 5 दिवसीय अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की गई। एवं समस्त बालक बालिकाओं शिक्षकों की आवासीय व्यवस्था ब्राइट पब्लिक स्कूल (CBSC) लालसोट द्वारा की गई। इस मौके पर +ACBO) बिहारी लाल वर्मा, प्रधानाचार्य राजेश मिश्रा, (UCO) मदन पारीक, आदिवासी मीणा सेवा संघ के अध्यक्ष हीरालाल बगड़ी, समाजसेवी रामावतार जोरवाल, राम सिंह कांकरिया, शारीरिक शिक्षक गायत्री जितरवाल, पवन शर्मा सेडूलाई, जोहरी लाल सरपंच, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामगिलास मीणा, रामरतन मीणा रायपुरा, ब्राइट स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. धीरसिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर मंच का संचालन शारीरिक शिक्षक नरेश वशिष्ठ व दिनेश शर्मा द्वारा किया गया। कबड्डी का छात्रा वर्ग उद्घाटन मैच गांधी शाला लालसोट व उच्च माध्यमिक विद्यालय किशोरपुरा के बीच हुआ जिसमें किशोरपुरा टीम विजेता रही मीडिया प्रभारी रामावतार जोरवाल रहे।
