इंजीनियर दिवस पर विशेष- रिसर्च साइंटिस्ट पद कार्यरत शाहाबाद के आदित्य शर्मा

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

जयपुर। कुछ कर गुजरने का का लक्ष्य हो तो धन व संसाधन आड़े नहीं आते। इसका जीवांत उदाहरण बारां जिले के शाहाबाद कस्बे के आदित्य लव शर्मा ने पेश किया हैं। आदित्य के पिता नीरज कुमार शर्मा कृषि विभाग में कार्यरत है छोटा भाई राजस्थान विश्वविद्यालय से अध्ययन कर रहा है।
आदित्य ने जयप्रकाश नारायण जेपी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की थी। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें तृतीय साल में कैंपस प्लेसमेंट के लिए मल्टीनेशनल कंपनी ने चयनित कर लिया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में दे चुके सेवा

आदित्य सबसे पहले कॉग्निजेंट चेन्नई में अपनी सेवाएं दी वहां उन्हे बेस्ट एंप्लॉयमेंट अवार्ड से नवाजा गया उसके बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुंबई में सेवाएं दी।

टाटा नोएडा में रिसर्च साइंटिस्ट पद पर कार्यरत,11 दिवसीय कई देशों के लिए चयन

आदित्य टाटा समूह में रिसर्च साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत है। उन्हे टाटा समूह की ओर से यूरोप के कई देश जैसे डेनमार्क, स्वीडन जर्मनी व लंदन की स्पेस एजेंसी के साथ कार्य किया। उन्होंने समूह द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया राष्ट्र का मान बढ़ाया। आदित्य मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र के एंबेसडर भी रहे चुके हैं। आदित्य ने कहा पूरे इस सफर में माता पिता,दादा दादी के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ हैं।