आदिवासी परिवार के कार्यकर्ताओं ओर ग्राम पंचायत रोहनिया सरपंच के बीच हुई मार पीट

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर 

प्रतापगढ़ के पीपलखूंट से खबर

घंटाली थाना क्षेत्र का मामला

प्रतापगढ़। कल ग्राम पंचायत जामली में आयोजित विश्व आदिवासी अधिकार दिवस के कार्यक्रम से लौट रहे ग्राम पंचायत रोहनिया के आदिवासी परिवार के कार्यकर्ताओं ओर ग्राम पंचायत रोहनिया सरपंच के बीच हुई मार पीट,मामले में आदिवासी परिवार सहित बाप पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आई गंभीर चोट, घंटाली थाने में दोनो पक्षों की ओर से मामला किया गया दर्ज। थाना अधिकारी सोहन लाल ने दी जानकारी,गौर तलब हे घायल दिनेश ने ग्राम पंचायत रोहनिया में विभिन्न विकास कार्यों कि मांग और शिकायतो को लेकर जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों को कई बार दिए हे ज्ञापन।

Recent Posts