5 दिन की नवजात बच्ची के लिए रक्तदान करके निभाया इंसानियत का फर्ज 

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

जब तक शरीर में सांसें रहेगी तब तक करता रहुंगा रक्तदान:-मोतीलाल सन्नी गोठवाल

दौसा।  एक तरफ जहां लोग अपने स्वार्थ के लिए एक दूसरे के खून के प्यासे से हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ना किसी स्वार्थ के परे हटकर बिना किसी जान पहचान जरुरतमंद लोगों के लिए उनकी जान बचाने के लिए दिन-रात भाग दोड़ करके अपना खुन दान करके इंसानियत का फर्ज निभा रहा है नयागांव रामचंद्रपुरा पचवारा लालसोट के निवासी मोतीलाल उर्फ रक्तदाता सन्नी गोठवाल जिनके पास राजेश और रामकेश डूंगरपुर ने फोन करके बताया की डिलीवरी महिला 24 वर्षीय निशा सैन जिनको जेके लोन हॉस्पिटल जयपुर में भर्ती करवाया गया जिनको डिलीवरी के समय बल्डिंग होने से अधिक रक्तस्राव हो गया था डॉक्टर टीम ने डिलेवरी महिला के शरीर में चार यूनिट रक्त की कमी साथ ही नवजात बच्ची के शरीर में भी एक युनिट रक्त की कमी बताई
उसके बाद 2 युनिट रक्त की पूर्ति डिलीवरी महिला के पति ने और उनके देवर ने रक्तदान किया दो युनिट रक्त की व्यवस्था टीम मानव सेवा फाउंडेशन ग्रुप के द्वारा रक्तदाता रक्तदाता सन्नी गोठवाल ने करवाई डिलेवरी चार दिन बाद डिलीवरी महिला निशा सेन की नवजात बच्ची के लिए डाक्टर ने एक यूनिट की रक्त की आवश्यकता बताई डिलीवरी महिला का ब्लड ग्रुप भी पॉजिटिव होने के कारण नवजात बच्ची के लिए बी पॉजिटिव ग्रुप का होना अनिवार्य था डिलेवरी महिला के साथ उनके पति से भी पॉजिटिव खुन की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी ओर ब्लड बैंक में ताजा भी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध नहीं था उसके बाद उनके परिचित राजेश और रामकेश डूंगरपुर ने रक्तदाता सन्नी गोठवाल को फोन करके अवगत कराया। मानव सेवा फाउंडेशन ग्रुप के संचालक सन्नी गोठवाल रक्तदान करने के लिए तैयार हो गया और और गांव से जयपुर जेके लोन अस्पताल जयपुर पहुंचकर डिलीवरी महिला निशा सैन की पांच दिन की नवजात बच्ची के लिए एक यूनिट रक्तदान करके निभाया मानवता का फर्ज ।
उसके बाद डिलीवरी महिला परिवारजनों ने रक्तवीर का आभार व्यक्त किया ओर सन्नी गोठवाल को जीवन का 50वीं बार ब्लड करने पर शुभकामनाएं दी
ओर बताया कि इस भीड़ भरी दुनिया में ऐसे कम ही लोग देखने को मिलते हैं जो निस्वार्थ सेवा का जज्बा रखते हुए इंसानियत और मानवता का धर्म निभा रहे हैं।
टीम मानव सेवा फाउंडेशन ग्रुप के संचालक मोतीलाल उर्फ रक्तदाता सन्नी गोठवाल ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में सेवा की शुरुआत वर्ष 2014 महावीर कैंसर हॉस्पिटल जयपुर से हुई बताया एक दिन निजी काम से महावीर कैंसर हॉस्पिटल की तरफ जाना हुआ तो देखा एक लाचार परिवार दौसा निवासी केंसर पिडित चांदा की ढाणी मुकेश मीना जो कैंसर महामारी से जूझ रहा था प्रत्येक सप्ताह में केंसर पेशेंट के शरीर में एक युनिट ब्लड चढ रहा था उसके घर वाले एक-एक करके रक्त डोनेट कर चुके थे उनकी दुख भरी दास्तां सुनकर में भावुक हो गया और मेनै पीड़ित परिवार से पुछा की पीड़ित का ब्लड ग्रुप कौन सा है उन्होंने बताया भी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप है फिर मैं ब्लड बैंक पहुंचकर मेरा ब्लड ग्रुप चेकअप करवाया तो मेरा भी प्लस ब्लड ग्रुप निकला , मेरे मन में काफी घबराहट भी हो रही थी फिर जेसे तेसे करके जरुरतमंद पेसेंट के लिए ब्लड डोनेट करने के लिए तेयार हो गया और फिर मैंने केंसर पेशेंट मुकेश मीना के लिए एक यूनिट रक्तदान किया उसके बाद मैंने सोचा कि क्या पता कितने लोग जिनको सही समय पर रक्त नहीं मिलता होगा तो उनको कितनी परेशानी का सामना और साथ ही जान गंवानी पड़ जाती है रक्तदान सेवा का मिशन 2014 से जरूरतमंद लोगों के लिए जान बचाने के लिए 500 युवाओं की टीम बनाकर अब तक निरंतर सेवाएं जारी रख रहे हैं।
सन्नी गोठवाल ने बताया कि मिशन रक्तदान सेवा कार्य हमारा अब तक जारी है और जब तक शरीर में सांस रहेगी तब तक रक्तदान सेवा का कार्य जारी रहेगा और ऐसे ही निस्वार्थ जरुरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करेंगे और रक्तदान करवाते रहेंगे और सन्नी गोठवाल ने बताया अब तक रक्तदान कार्य सेवा 27 साल की उम्र में मेरा 50 वीं बार ब्लड डोनेट कार्य सेवा सफल हुई ,आगे भी जब तक शरीर में जान रहेगी तब तक रक्तदान करता रहूंगा समाज और क्षेत्र में युवाओं को रक्तदान के प्रति युवाओं ओर महिलाओं में जो रक्तदान के प्रति जो डर बना रहता है उनके लिए रक्तदान कैंप करवा कर और‌ शिविर में जागरूक अभियान के माध्यम से रक्तदान के प्रति जो भय बना रहता है अपने रक्तदान कार्य सेवा विचारों से भय को दुर करने के लिए युवाओं को जागरुक भी कर रहे हैं।
सन्नी गोठवाल ने बताया कि जहां इंसानियत और मानवता की बात आती है वहां तन मन धन से सेवा कार्य जारी रखता हूं सेवा का कार्य जिसमें गौ सेवा, पशु पक्षी सेवा और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं।