Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
टोंक। श्री श्याम युवा सेवा समिति टोंक के तत्वाधान में द्वितीय विशाल भजन संध्या 4 अक्टूबर शुक्रवार को सैनी समाज छात्रावास महादेवाली टोंक में भजन संध्या की जा रही है जिसको लेकर आज समिति द्वारा गणेश महाराज को निमंत्रण दिया गया। जिसमें समिति अध्यक्ष अजय सैनी सांखला, उपाध्यक्ष महेश अजमेरा, सचिव अजय धुवारिया, समिति सदस्य प्रमुख युवराज सैनी, व्यवस्था प्रमुख दिनेश सैनी, सोशल मीडिया प्रभारी कमलेश सैनी, व्यवस्था प्रमुख संजय सैनी सांखला,कालु राम सैनी ,dj देवेंद्र सैनी, सदस्य राज सैनी,अजय दिया, पवन दिया, कमलेश दिया, अजय खुवाडिया, कमलेश दिया , इत्यादि समिति के सदस्यों ने भगवान गणेश महाराज को निमंत्रित किया।
