Voice of Pratapgarh News ✍️ किशोर कुमार छाबड़ा
प्रतापगढ़। शहर में ईद मिलादुननबी जोशो खरोश के साथ मनाया गया। सूफी खानकाह एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता व प्रदेश मिडिया प्रभारी हारून अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस्लाम धर्म के संस्थापक एवं पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश के मौके पर शहर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जलसा निकला गया। जलसा अंजुमन फुरकानिया के नेतृत्व में बावड़ी मोहल्ले से शुरू हुआ जुलूस की सदारत अंजुमन सदर खान सेद खान ने की जिसमें शहर भर के आलिम हाफीज़ एवं मौलाना ने शिरकत की जुलूस में कौमी लिबास में बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी शामिल हुए। जुलूस बावड़ी मोहल्ले से होता हुआ बारी दरवाजा सालमपुरा गाछा गली सदर बाजार होते हुए गांधी चौराहे पर पहुंचा केशवराय मन्दिर के यहां दाउदी बोहरा समाज ने जुलुस का भव्य स्वागत किया। डिजे पर सरकार की आमद मरहबा की गुंजों के साथ युवाओं और बच्चे हाथें में झण्डे लिये झुमते हुए गांधी चौराहा पहुंचे जहां , भव्य आतिशबाजी एवं घोड़े का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। जुलुस का जगह जगह विभिन्न संस्थाओं एवं राजनीतिक दलों की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया जुलूस के मार्ग में कई जगह विभिन्न प्रकार की स्टाले सजी हुई थी जिन पर खाने.पीने की वस्तुएं वितरित की जा रही थी। जुलूस का समापन पीर बाग में हुआ यहां पर तकरीर एवं मिलाद के बाद फतिया खानी हुई जहां पर इस मौके पर लंगर भी तकसीम किया गया इस दौरान तकरीर करते हुए ओलेमाओ ने ने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाने का असली माअने यह है कि हमें पैगंबर मोहम्मद साहब के उपदेशों का शत प्रतिशत पालन करनी चाहिए उनके बताए हुए मार्ग पर चलना ही ईद मिलाद बनाने का सही तरीका है जब तक हम पड़ोसी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे तब तक ईदमिलाद मनाने का हमें कोई मतलब नहीं है वतन से मोहब्बत भी हमारा ईमान है वतन से मोहब्बत का हुकुम हमारे नबी ने हमें दिया है आखिर में मुल्क में खुशहाली एवं अमन चैन की दुआ की गई। जुलूस के दौरान पुलिस एवं प्रशासन का पुख्ता इंतजाम देखा गया। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से रहा मुस्तैद। मुस्लिम समाज की और से सुफी खानकाह एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रियाज अहमद एवं अंजुमन युवा सदर जाकीर कुरेशी द्वारा चाक चौबंद व्यवस्थाओं के लिये प्रशासन एवं पुलिस का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।
ग्रामीण् क्षेत्रों मे भी धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलाद
प्रतापगढ़ जिले के ग्राम पंचायत बारावरदा, राजपुरिया में ईद मिलादुन्नबी पर्व धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया इसको लेकर तैयारीया दस दिनों से ग्रामीणों द्वारा की गई थी। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के दुनिया में आमद का जश्न ईद मिलादुन्नबी के तौर पर मनाया जाता है। इसकी पूर्व संध्या पर बारावरदा ,राजपुरिया की मस्जिदों को आकर्षक रोशनी के साथ सजाया गया जुलूस गांव में निकाल कर मस्जिद पर जाकर समाप्त हुआ। पुलिस प्रशासन की मौजुदगी में शान्ति सोहार्द के साथ के साथ निकाले गए जुलुस के लिये मुस्लिमो द्वारा धन्यवाद आभार प्रकट किया गया।
