Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। सट्टे के कारोबार में संलिप्त , रूपयों की अवैध वसूली को लेकर जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में वांछित आरोपी को कपासन थाना पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वतसिंह व वृताधिकारी वृत ग्रामीण चित्तौडगढ शिवप्रकाश टेलर के सुपरविजन में पुलिस थाना कपासन पर दर्ज प्रकरण में प्रार्थी अभिषेक प्रजापत निवासी कुम्हार मोहल्ला थाना कपासन चित्तौडगढ ने पुलिस थाना कपासन पर एफआईआर इस आशय की दर्ज कराई की दिनांक 25 नवंबर 2023 को व उससे पूर्व भी व दिनांक 15 मार्च 2024 को रात्री के समय बालमुकन्द ईणानी का फोन आया और मुझ प्रार्थी को धमकी दी कि जान से मार दूंगा एवं मुझसे नाजायज रुपये 15 से 20 लाख रुपये की मांग कर रहा है एवं मुझ प्रार्थी को मानसिक एवं शारीरिक रुप से परेशान करता है और मुझ प्रार्थी का जीना दुभर कर दिया हैं। पुर्व में भी मुझ प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी एवं मुझ प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दे चुका हैं। इस पर पुलिस थाना कपासन पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सुभाष थाना कपासन के जिम्मे किया गया जिस पर प्रकरण में अनुसंधान करने पर अभियुक्त बाल मुंकद ईनाणी पिता कैलाश चन्द्र ईनाणी जाति माहेश्वरी उम्र 40 साल निवासी सोमानी मोहल्ला कपासन जिला चित्तौडगढ पर अपराध प्रमाणित होने से उक्त अभियुक्त को अहमदाबाद ऐयरपोर्ट से डिटेन कर बाद अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त बालमुकंद के अवैध ऑनलाईन सटटे, सटटे के रुपयों के लेने देन की धमकी से संबंधीत प्रकरण में वृताधिकारी वृत ग्रामीण शिवप्रकाश टेलर द्वारा अनुसंधान किया जा रहा हैं। तथा अभियुक्त के विरुध और भी प्रकरण दर्ज है जिसके संबंध में पुछताछ जारी हैं।
