अरनोद के विद्यार्थियों द्वारा जन जागरूकता हेतु स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन किया

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश राव 

प्रतापगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनोद के विद्यार्थियों द्वारा जन जागरूकता हेतु स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया

स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है,
एक कदम स्वच्छता की ओर,
स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत और
भारत माता के जयकारों के नारों से अरनोद शहर गूंज उठा ।

18 सितंबर को स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनोद में प्राचार्य सत्यनारायण चौधरी के दिशा निर्देशानुसार उप प्राचार्य रविंद्र कुमार दवे ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी देवेंद्र नागर के नेतृत्व में रैली ने नगर अरनोद में स्वच्छता का संदेश दिया । रैली में विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है, एक कदम स्वच्छता की ओर, स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत और भारत माता के जयकारों के नारों के साथ नगर भ्रमण किया । जिससे नगर के आमजन में स्वच्छता का संदेश पहुंचा । रैली से पूर्व प्राध्यापक श्यामलाल गायरी राजीव माथुर कन्हैयालाल मीणा और वरिष्ठ अध्यापक हेमलता मीणा ने स्वच्छता अभियान की जानकारी प्रदान की ।