सातवां राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित

 

Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र

आबूरोड। कार्यक्रम के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ गोद भराई, अन्न प्रासन आदि का आयोजन किया गया। रंगोली सजावट की प्रतियोगिता में पोषण के महत्व को सुंदर रंगोलियों के माध्यम से दर्शाया गया। साथ ही, विभिन्न सब्जियों व वयंजनो की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों और उनके लाभ के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य लोगों को संतुलित आहार और पोषक तत्वों के महत्व के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया।
गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की और पोषण माह के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पोषण के महत्व को समझने और जीवनशैली में बदलाव लाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास के वित्तीय सलाहकार पदमचंद, परियोजना अधिकारी घेवर राठौर, सहायक लेखा अधिकारी ज्योति चौधरी, महिला पर्यवेक्षक संगीता, पर्यवेक्षक मनोहरलाल मेवाड़ा, कनिष्ठ सहायक रवीश शर्मा, बी.सी गगनदीप एवं आबूरोड परियोजना की समस्त कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।