विद्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों मिनी सचिवालय पहूंचकर अति.जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर 

प्रतापगढ़। जिले के पीपलखूंट ब्लॉक के ग्राम पंचायत नालपाड़ा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नालपाड़ा में कार्यरत अध्यापक सत्यनारायण मीणा को विद्यालय से निलंबित कर रखा हैं जिससे विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ रहा हैं।
साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि उक्त विद्यालय में टोटल 21 पद स्वीकृत हैं जिसमें से लेवल-1 के 4, लेवल-2 के 2 एवं एक शारीरिक शिक्षक कार्यरत हैं। परन्तु प्रधानाचार्य , उपप्रधानाचार्य, चतुर्थश्रेणी कर्मचारी, वरिष्ठ अध्यापकों एवं व्याख्याताओं के सभी पद खाली हैं जिससे विद्यालय में लगातार नामांकन कम होते जा रहे हैं क्योंकि विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई कमजोर होने से 12 वीं के बाद महाविद्यालयों प्रवेश, CET जैसे कंपिटीशन परीक्षाओं में सफलता हासिल नहीं कर पा रहे हैं इसलिए वर्तमान में अध्ययनरत 300 से अधिक विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में हैं।
इन विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए निलंबित किए हुए कार्मिक को पुनः लगाया जाए एवं विभिन्न रिक्त पदों अतिशिघ्र भरा जाए।
ज्ञापन में कमलेश डिण्डोर, कंवर लाल, सन्तोष भील, अशोक डिण्डोर, मुकेश कटारा, ताराचंद, जीवनलाल, सेलुराम , रायचंद, प्रेमचंद, तोलाराम, देवचंद, वेस्तालाल आदि ग्रामीण उपस्थित रहें।