भारत स्काउट गाइड की क्लाइमेट लीडर कार्यशाला आयोजित
Voice of pratapgarh news✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। भारत स्काउट गाइड जलवायु परिवर्तन में बेहतर कार्य कर रहा है, उपखंड अधिकारी नरेंद्र मीना ने क्लाइमेट लीडर कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा की स्काउट यूनिट लीडर लालसोट और रामगढ़ पचवारा ब्लॉक में सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे है । भारत स्काउट गाइड के राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार जलवायु परिवर्तन विषय पर क्लाइमेट लीडर कार्यशाला का आयोजन क्लाइमेट चेंज स्टेट कॉर्डिनेटर श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में होटल सोनी में किया गया, कार्यशाला का उद्घाटन एसडीएम नरेंद्र मीना, पक्षीविद और कॉलेज प्राचार्य डॉ सुभाष पहाड़िया, प्रधानाचार्य चेतना बंशीवाल, प्रधानाचार्य कपिल शर्मा के द्वारा किया गया । कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसडीएम नरेंद्र मीना ने कहा की अच्छी पहल पर निश्चित रूप से समाज का सहयोग मिल ही जाता है । कार्यशाला के प्रथम सत्र में डॉ सुभाष पहाड़िया ने लिया जिसमें जलवायु और मौसम, जलवायु परिवर्तन के कारण, प्रभाव और जलवायु परिवर्तन को रोकने के उपायों के बारे में विस्तृत चर्चा की । मास्टर ट्रेनर श्रीकांत शर्मा ने बताया की कार्यशाला में कुल 30 क्लाइमेट लीडर ने भाग लिया, ये लीडर ट्रेनिंग के बाद अपने अपने क्षेत्र में स्काउट गाइड के साथ साथ आमजन को मिशन लाइफ और जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूक करेंगे । कार्यशाला में अदिति शर्मा ने ग्लोबल वार्मिंग, कार्बन फुटप्रिंट, ग्रीन हाउस प्रभाव के बारे में बताया, शिवांश और अभिषेक ने “सुमनके” गतिविधि के माध्यम से हाथ धोने का तरीका बताया । बलराम मीना ने दयाभाव के साथ परस्पर सहयोग करना बताया । कार्यशाला में सहायक सचिव गौरव गोयल, महेंद्र साहू, राममोहन मीना, गिर्राज मीना, रामखिलाडी मीना, सुनीता, ज्योति बाकोलिया आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।
मिशन लाइफ के 7 उद्देश्यों पर करेंगे काम
क्लाइमेट लीडर श्रीकांत शर्मा ने बताया की मिशन लाइफ अभियान का उद्देश्य व्यक्ति और समुदाय के लिए ऐसी जीवन शैली अपनाने का है जो प्रकृति के अनुकूल हो और जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे, साथ ही प्रति व्यक्ति कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए भारत में पर्यावरण के अनुकूल संस्कृति और पारंपरिक प्रथाओं का पालन करना है।
मिशन लाइफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किए गया विश्वव्यापी अभियान है । कार्यशाला में उर्चा बचाओ, पानी बचाओ, घरेलू कचरे को कम करना, उन्नत जीवन शैली अपनाना, ई वेस्ट को कम करना, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकना जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा हुई ।
