Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर
प्रतापगढ़। जिला कलेक्टर के आदेश की अनुपालन में आशान्वित ब्लॉक प्रोग्राम के संपूर्णता अभियान के अंतर्गत पंचायत समिति सभागार, पीपलखूँट में आशा सहायोगिनी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का पोषण ट्रैकर एप, ऑफलाइन रिकॉर्ड संधारण और बच्चों-गर्भवती महिलाओं में पोषण के संबंध में ब्लॉक स्तरीय संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साथ ही प्रगति प्रसार अधिकारी संजय कुमार बुनकर ने जानकारी दी कि राजीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं का एसएचजी फार्मेशन, “लोकल फॉर वोकल” संकेतक के अन्तर्गत स्थानीय उत्पाद के चयन और अन्य विभागीय जानकारी के संबंध में ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ज़िला परिषद प्रतापगढ़ परसाराम सैनी, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ टी आर आमेटा, विकास अधिकारी पीपलखूँट मनोज दोसी, सीडीपीओ कौसल्य सोलंकी, प्रगति प्रसार अधिकारी (सांख्यिकी) संजय कुमार बुनकर, नीति आयोग प्रतिनिधि गौरव द्विवेदी, राजीविका बीपीएम विवेक जोशी एवं अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहे।
