Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
आबूरोड। ग्रामीण गिरवर मंडल प्रदेश नेतृत्व व जिलाअध्यक्ष सुरेश कोठारी के निर्देशानुसार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74 वे जन्मदिन से शुरू सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दानवाव में भाजपा कार्यकर्ताओं व स्कूल प्रशासन तथा आमजन द्वारा श्रमदान किया गया सेवा पखवाड़ा जिला सहसंयोजक मनीष लखारा ने कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न सेवाकार्य कर मनाने का आहवाहन किया भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश बंजारा ने प्रधानमंत्री मोदी के मिशन स्वच्छ भारत को श्रमदान से साकार करने का आहवाहन किया मण्डल महामंत्री सुनील शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के सपने को पूर्ण कर अपने क्षेत्र में स्वच्छता अपनाने का आहवाहन किया। मण्डल महामंत्री पुखराज सीरवी ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के तहत आज ग्रामीण मण्डल द्वारा विधालय मार्ग पर श्रमदान व साफ सफाई कर मनाया गया मण्डल उपाध्यक्ष राहुल प्रजापति ने बताया कि भाजपा परिवार हर वर्ष की भांति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवाकार्य कर मनाता है इसी क्रम में आगामी 2 अकटुबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम कार्यकर्ताओ व ग्रामीण मण्डल आबूरोड़ द्वारा किया जाएगा इस दौरान कार्यक्रम में सेवा पखवाड़ा मण्डल संयोजक भगवती शर्मा , महामंत्री हुसाराम ग्रासिया ,उपाध्यक्ष नारायणलाल डांगी, उपाध्यक्ष भीमाराम देवासी ,उपाध्यक्ष मफतलाल बंजारा ,कोषाध्यक्ष दीपक सैनी, किसान मोर्चा के कलाराम सैनी , सह कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल , रणछोड़ देवासी ,गणेश ग्रासिया बहादुरपुरा, मंत्री रामा ,रेवाराम ग्रासिया ,मनाराम ग्रासिया,युवा मोर्चा अध्यक्ष धीरेंद्र ग्रासिया आदि मौजूद रहे मण्डल मीडिया प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया सेवा पखवाड़ा के अंर्तगत समस्त सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान के आयोजन कार्यकर्ताओ द्वारा किये जायेंगे भाजपा नेता बाबूलाल छिपा , मनोज गोड ,राजू प्रजापति , मण्डल संयोजक भगवती शर्मा , सहसंयोजक नानाराम ग्रासिया, सहसंयोजक राजकुमारी सोनी ,सहसंयोजक धर्माराम ग्रासिया आदि ने सभी का आभार जताया
संस्था प्रधान रजनी श्रीवास्तव ने समस्त पदाधिकारियो का आभार जताया इस दौरान फीडबैक फाउंडेशन के कार्यकर्तागण ने भी श्रमदान में सहयोग प्रदान किया पूजा कुमारी आदि मौजूद रहे।
