विधायक रामबिलास करेंगे राज्यपाल अवॉर्डी 111 स्काउट गाइड का सम्मान

 

Voice of pratapgarh news✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट विधायक रामबिलास मीना राज्यपाल अवॉर्डी 39 स्काउट, 19 गाइड,8 रोवर, 11रेंजर एवम् 6 गोल्डन एरो और 28 हीरक पंख प्राप्त नन्हें कब,बुलबुल को विधायक रामबिलास मीना, सभापति पिंकी चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ सुभाष पहाड़िया, सीबीईओ रामगढ़ मुरारी लाल जांगिड़, सीबीईओ लालसोट शीला मीना, स्काउट संघ उपप्रधान शंभू लाल शर्मा स्काउट गाइड को सम्मानित करेंगे ।
इन विद्यालय के स्काउट गाइड के स्काउट गाइड को मिला अवार्ड????स्थानीय संघ सचिव श्रीकांत शर्मा ने बताया की राजकीय बालिका विद्यालय लालसोट 14, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के 11 स्काउट, अपेल एकेडमी 3 गाइड और 6 स्काउट , एक्सप्लोर एकेडमी से 1 गाइड और 2 स्काउट, राजकीय बालिका बगड़ी से 1 गाइड, अशोक महान से 1 स्काउट, एवीपी एकेडमी से 1 स्काउट, सूरज इंटरनेशनल डिडवाना से 3 स्काउट, अशोक शर्मा स्कूल से 1 स्काउट, महात्मा गांधी खोहरापाड़ा से 3को स्काउट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोब से 3 स्काउट, आवासीय विद्यालय बगड़ी से 6 स्काउट, राउमावि किशोरपुरा से 2 स्काउट,अनुश्री पब्लिक स्कूल लालसोट से 22 कब बुलबुल, पंडा का डेरा इंदावा से 12 कब बुलबुल को सम्मानित किया जाएगा ।

9 प्रिंसिपल और 15 स्काउट शिक्षक भी होंगे सम्मानित
राजेश पायलेट कॉलेज से प्रोफेसर रामभरोसी बैरवा, प्रोफेसर डॉ साक्षी मीना, मॉडल स्कूल डिडवाना के प्रिंसिपल ओमप्रकाश महावर और यूनिट लीडर हुकुम सिंह मीना,बालिका लालसोट से नविता गौत्तम, ज्योति बाकोलिया, बालिका बगड़ी से बीना मीना, अपेल एकेडमी स्कूल से प्रिंसिपल सद्दीक मोहम्मद और यूनिट लीडर ज्योति शर्मा, बलराम मीना, डोब से प्रिंसिपल प्रदीप शर्मा और यूनिट लीडर प्रभु लाल सैनी, महेंद्र साहू, आवासीय विद्यालय बगड़ी से प्रिंसिपल कपिल शर्मा और यूनिट लीडर मधुसूदन शर्मा, विष्णु गुप्ता किशोरपुरा से प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार यादव और यूनिट लीडर उमेश सोनी, कजोड़ मल गुर्जर, सूरज इंटरनेशनल डिडवाना से प्रिंसिपल सियाराम शर्मा और यूनिट लीडर अमन शर्मा, काजल हाड़ा को सम्मानित किया जाएगा।