कवि कृष्ण कुमार सैनी को राजस्थान श्री खाटू श्याम सम्मान से किया सम्मानित

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा के संदीप, अशोक खेडला, सूरज पेंटर को भी मिला श्री श्याम सम्मान

दौसा। श्रीश्याम प्रॉपर्टीज द्वारा गुरुवार कि शाम राजस्थान श्री श्याम सम्मान समारोह का आयोजन अग्रसेन नगर,बिलवा, जयपुर में आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत रहे। कार्यक्रम के संयोजक सुमित कुमार टांक ने बताया कि सम्मान समारोह में विभिन्न प्रांतो व जिलों से आयी सामाजिक, साहित्यिक, कलाकार प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें दौसा से साहित्य के क्षेत्र में कवि कृष्ण कुमार सैनी, सामाजिक में संदीप छिपा, मिमिक्री में अशोक खेड़ला, चित्रकला में सूरज पेंटर को राजस्थान श्री खाटू श्याम सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने पर दौसा के साहित्यकार एवं कलाकारों ने सभी को बधाई प्रेषित की।