Voice of pratapgarh news✍️ महेश कुमार गुप्ता
बुनियादी साक्षरता परीक्षा आयोजन में कोताही नही होगी स्वीकार
जिला साक्षरता अधिकारियों व ब्लॉक साक्षरता समन्वयक की बैठक को किया सम्बोधित
दौसा। राजस्थान साक्षरता व सतत शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चंद कलाकार दौसा जिला मुख्यालय पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा 2024 की पूर्व तैयारियों की जानकारियों एवं परीक्षा को विधिवत आयोजित करने के लक्ष्य की पूर्ति हेतु बैठक में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में जिला साक्षरता अधिकारी राजीव कुमार शर्मा ने कैलाश चन्द्र कलाकार का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर जिले के सभी ब्लॉक साक्षरता समन्वयक ने भी संयुक्त निदेशक का माला व साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कलाकार ने कहा कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एक मुहीम है जो शिक्षा से वंचित आमजन को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर साक्षर बनाने का कार्य कर रही है। जहां साक्षरता है वही विकास है इसी मुख्य उद्देश्य की पूर्ति के लिए दिनांक 22 सितंबर 2024 को जिला दौसा में बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत परीक्षा केंद्र, कंट्रोल रूम बनाकर पेपर वितरण आदि सारी कार्यवाही सम्पादित करवा दी है।
रंगलाल मीणा सहायक कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ने भी बताया कि विद्यालयों में साक्षरता प्रभारी अभियान के रूप में कार्य करना आवश्यक है, क्योंकि साक्षरता भी शिक्षा का ही अंग है। इस अवसर पर साक्षरता कार्यक्रम सहप्रभारी अब्दुल लतीफ ने जिले में साक्षरता विभाग के कार्यक्रमो की जानकारी दी।
ब्लॉक साक्षरता समन्वयक विकास तिवाडी ने जिले में ब्लॉक साक्षरता समन्वयकों के दायित्व व कर्तव्यों के बारे में सामान्य जानकारी देकर धरातलीय समस्याओं से संयुक्त निदेशक को अवगत कराया।
इस बैठक में साक्षरता कार्यालय से गिर्राज प्रसाद शर्मा, मुकेश कुमार जैमन, पुरुषोत्तम शर्मा, पवन कुमार शर्मा सहित अनिल गौड़, गोविंद सहाय शर्मा, अविनाश शर्मा, ओमप्रकाश मीना, नोरंगराम मीना, लक्ष्मण सैनी जिले के सभी ब्लॉक साक्षरता समन्वयक उपस्थित रहे।
