Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। जिले के आकराभट्टा में राजकीय चिकित्सालय के आगे शुरू किया निर्माण कार्य रविवार को अवकाश का फायदा उठाते हुए कार्य किया शुरु न्यायालय के आदेश पर नगर पालिका ने रुकवाया था कार्य इमरती देवी के नाम से जारी किया था नोटिस पालिका SI ने मौके पर रुकवाया था कार्य निर्माण सामग्री को किया था जब्त निर्माण स्थल पर चस्पा किया था नोटिस।
