Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। आबूरोड मुखरी माता टेक्सी यूनियन तलेटी व भाजपा आबूरोड़ ग्रामीण गिरवर मण्डल के पदाधिकारियो व क्षेत्रवासियों द्वारा ब्रह्माकुमारीज संस्थान के महासचिव बी के निर्वर को अंतिम यात्रा के दौरान तलेटी चौराहे पर माल्यर्पण व पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गयी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश बंजारा ने क्षेत्र में बी के निर्वर द्वारा समाजहित में किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला
टेक्सी यूनियन अध्यक्ष सोहनलाल जामडा ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्था को इतना विशाल संगठन बनाने में बी के निर्वर ने अपना पूरा जीवन दिया।
भाजपा महामंत्री पुखराज सीरवी ने बताया कि सम्मानीय बी के निर्वर को उनके योगदान के लिए सदैव याद किया जाएगा,
टेक्सी यूनियन उपाध्यक्ष देविलाल बंजारा ने बताया कि निर्वर ने सदैव क्षेत्र के विकाश हेतु प्रयास किये व
भाजपा उपाध्यक्ष राहुल प्रजापति ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने आज एक महापुरुष को खोया है जो संस्था के साथ साथ क्षेत्र के लिए भी दुखद खबर है टेक्सी यूनियन के बंसीलाल प्रजापत ने बताया कि बी के निर्वर के निधन की सूचना पर आसपास के गांवों में शोक की लहर है
भगताराम देवासी ने बताया कि बी के निर्वर ने क्षेत्र के लिए कई अहम योगदान दिए है उन्हें क्षेत्रवासी श्रधांजलि अर्पित करते है।
इस दौरान महामंत्री रमेश सोलंकी, सोमाराम, नाथू राणा ,रामसिंह सिसोदिया, मनोज गोड, श्रवण बंजारा, मोहनलाल भाटी, नितेश वर्मा , किशन सोलंकी ,देवाराम अजयकुमार सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
