Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
आबूरोड। गिरवर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गिरवर में 17 एवं 19 वर्ष छात्र-छात्रा तीरंदाजी प्रतियोगिता का सोमवार को उद्घाटन हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ गिरवर पाट नारायण धाम के महंत श्री 1008 भक्ति हृदय शरण महाराज एवं गिरवर सरपंच शर्मीली देवी पर्यवेक्षक हरसन मेघवाल के आतिथ्य में किया गया।प्रतियोगिता के सचिव एवं प्रधानाचार्य जसवंत सिंह ने बताया कि तीरंदाजी प्रतियोगिता में 17 वर्ष की 14 एवं 19 वर्ष की 9 टीमों के कुल 105 छात्र एवं 8 छात्राएं सहित 113 बालकक भाग ले रहें है। प्रधानाचार्य द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन निमित्त सभी प्रकार की व्यवस्थाओं के भामाशाहों तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विभाग द्वारा नियुक्त 11 निर्णायकों ने अपनी उपस्थिति दी। आयोजित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया।
