Voice of Pratapgarh News ✍️महावीर चन्द्र
सिरोही आबू रोड आज दिनांक 25/9/24 को उपखण्ड अधिकारी गौरव रविन्द्र सालुंखे एवं आयुक्त शिवपाल सिह के निर्देशन मे नाका प्रभारी राज किशोर शर्मा ने ईकको गाडी मे आटा परिवहन की आड में वाईट मार्बल 4OO स्क्वायर फीट अवेध रूप से बिना स्वीकृति जा रहा था जिसे जप्त किया गया तथा वाहन जप्त कर कार्यवाही को अन्जाम दिया गया वाहन कर नाका दल के सयोग से कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
