Voice of Pratapgarh News✍???? महावीर चन्द्र
सिरोही। आबूरोड 5149 वी अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य मैं आज से अग्रवाल विष्णु धर्मशाला मैं समाज के अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल के सानिध्य मैं रंगारंग कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आगाज । अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष सुनीता जैन ने बताया कि अग्रसेन महाराज कि आरती करके जयंती के कार्यक्रमो की शुरुआत की। इस दौरान पहला कार्यक्रम अग्रवाल महिला मंडल द्रारा रुमाल प्रतियोगिता का रहा जिसकी सयोंजक छाया गर्ग ने बताया कि इस प्रतियोगिता मैं 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया एवं समाज की प्रतियोगिता का लुत्प उठाया एवं बढ़कर हिस्सा लिया । 10/10 के ग्रुप में ये प्रतियोगिता कराई गई।इस दौरान मंजू अग्रवाल , सविता अग्रवाल मनीषा गर्ग , संध्या गर्ग एवं अंजू गोयल ,मंजू सिंघल,रश्मि गुप्ता,मुदिता अग्रवाल,रिंकू,रीना,फाल्गुनी,राधा सिंघल आदि ने कार्यक्रम मे सहयोग किया । इसके साथ ही शाम को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का होगा आयोजन जिसकी सयोंजक सुरभि सिंहल सयोंजक है ।ओर रात्रि को आतिशबाजी के साथ विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन कार्यक्रम सयोंजक विशाल अग्रवाल चीकू ने बताया कि इस प्रतियोगिता मैं 22 टीमें भाग ले रही है प्रतियोगिता के ड्रा निकाले गए प्रतियोगिता के पहले दिन मुकाबले मैं सात मैच खेले जायेंगे ।
कमेटी के सदस्य विशाल गोयल, विनय गोयल, विशेष अग्रवाल , शैलेश बंसल कमलेश बंसल, विवेक गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
