कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा संदिग्ध आचरण के चलते थाना जावदा के एक एएसआई तथा दो कांस्टेबल निलंबित

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा संदिग्ध आचरण के चलते थाना जावदा पर पदस्थापित एक एएसआई तथा दो कांस्टेबल को किया निलंबित।

चित्तौड़गढ़। पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस थाना जावदा पर पदस्थापित एएसआई त्रिभुवन सिंह तथा कांस्टेबल सतीश एवं सुरेश द्वारा जिम्मे के कर्तव्य का समुचित निर्वहन नहीं कर ड्यूटी में लापरवाही बरतने तथा संदिग्ध आचरण होने की सूचना पर विभागीय कार्यवाही करते हुए निलंबित किया जाकर मुख्यालय पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ पर किया एवं मामले की जांच के निर्देश दिए।