Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। भगत सिंह आभामंडल एवं स्व. मूलचंद मीना शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में भगतसिंह जन्मोत्सव पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता प्रभारी हरिओम शर्मा ने बताया की निबंध प्रतियोगिता में 211 विधार्थियों नें हिस्सा लिया व भगत सिंह के सपनों का भारत विषय पर विचार रखे। प्राचार्य डॉ हनुमान ने भगत सिंह के विचारों पर चलने का युवाओं को आह्वान किया।
आभामंडल संयोजक अमन राजपूर्ण ने बताया की भगत सिंह जन्मोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व भगत भूषण सम्मान समारोह 26 सितंबर को मूलचंद मीना शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान यदूनंदन शास्त्री, श्वेता जैन, काजल शर्मा, ,लखन पाटोदिया, राहुल गौतम, सुरज्ञान, बनवारी समेत आभामंडल सदस्य उपस्थित रहे।
