चोरी की तीन मोटर साईकले व एक स्कुटी बरामद दो आरोपी गिरफ्तार

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी की तीन मोटरसाइकिल तथा एक स्कूटी बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया की शहर के विभिन्न इलाको से चोरी गये वाहनो की बरामदगी एवं अपराधियो की धरपकड के लिये वृताधिकारी तेज पाठक के सुपरविजन मे थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सादा वस्त्रो मे चोरी होने वाले स्थानो पर निगरानी रखी गयी। निगरानी के दौरान कुछ संदिग्धो को चिन्हित किया गया एवं उन्हे डिटेन कर पूछताछ की गयी। पुछताछ के दौरान आरोपियो ने सावंरिया हॉस्पीटल व बोजुन्दा अन्य स्थानो से तीन मोटर साईकले व एक स्कुटी चोरी करना बताया। पुछताछ के बाद तीन मोटर साइकिलें व एक स्कुटी पृथक-पृथक बरामद कर एक आरोपी सिचाई नगर कीरखेडा थाना कोतवाली चितौडगढ निवासी नमन कीर पिता बालकिशन कीर व कुंभानगर थाना सदर चितौडगढ निवासी विजय सिंह पिता शंकर सिंह जाति राजपुत को गिरफ़्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया।

पुलिस टीम:-
गजेन्द्र सिंह थानाधिकारी
एएसआई हीरालाल,
कानि गजेन्द्र सिंह, बबलु कुमार, विनोद कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, शिवराम , शिवकुमार कुमार, बबलु।