Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने एनडीपीएस के प्रकरण में सात साल से फरार पांच हजार रूपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि स्थाई वांरटी/भगोडे/उद्घोषित अपराधी एवं वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पर्वत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और बद्रीलाल राव वृताधिकारी वृत निम्बाहेड़ा के सुपरविजन में थानाधिकारी संजय शर्मा के द्वारा एक टीम का गठन किया गया दिनांक 26 सितंबर 2024 को एएसआई सुन्दरपाल मय टीम को जरिये मुखबिर से सुचना मिली कि आरोपी सुरेन्द्र जो कि थाना सदर निम्बाहेडा के एनडीपीएस प्रकरण के मामले मे 7 साल से फरार चल रहा है जो अपने घर पर आया हुआ है इस पर एएसआई सुन्दरपाल मय जाप्ता द्वारा बिना समय गवाएं तुरन्त थाने से रवाना हो जिला सीकर में सुरेन्द्र पिता रामदेवाराम मेघवाल उम्र 42 साल निवासी गोविन्दपुरा थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर कि सकुनत पर पहुंच डीटेन कर थाने पर हमराह लाकर गिरफतार किया गया। उक्त आरोपी के उपर पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ द्वारा 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है उक्त आरोपी पिछले सात वर्षों से फरार चल रहा है अभियुक्त से प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी है ।
पुलिस टीम:-
एएसआई सुन्दरपाल , कानि दयाराम
