*किशोरी एवं विज्ञान मेले का* *आयोजन* Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता दौसा!महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मंडावरी में आज महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं के साथ ही पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरी एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठी वाली ढाणी, मंडावरी की बालिकाओं ने भाग लिया। मेला प्रभारी व्याख्याता संजू जांगिड़ ने बताया की किशोरी मेले में प्रारंभिक एवं माध्यमिक वर्ग के हिंदी- अंग्रेजी, गणित -विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान समसामयिकी स्वास्थ्य एवं खाद्य सुरक्षा से संबंधित चार्ट मॉडल तथा फूड कॉर्नर के माध्यम से किशोरियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के विद्यार्थियों, कार्मिकों के साथ एसडीएमसी सदस्य कैलाश सैनी, कैलाश मीना,विमल शर्मा तथा कस्बे वासियों ने मेले में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही फूड प्लाजा की स्टालों पर चाट -पकौड़ी का स्वाद भी चखा। मॉडल एवं फूड स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। निर्णायक मंडल द्वारा अवलोकन कर मूल्यांकन किया गया जिसमें प्रारंभिक शिक्षा जोन-1में अंजलि प्रजापत प्रथम, अर्पिता मीना द्वितीय तथा काजल बैरवा तृतीय, जोन-2 में वेदिका मीणा प्रथम प्रिया मीणा द्वितीय, जोन- 3 में काजल पटवा प्रथम,आराध्या कंडेरा द्वितीय एवं प्रियांशी मीना तृतीय रही। माध्यमिक वर्ग में जोन-1 में ट्विंकल प्रजापत प्रथम, इशिका मीना द्वितीय, शालू सैनी तृतीय, जोन- 2 में कनक शर्मा प्रथम, हिना बानो द्वितीय,अंकित सैनी तृतीय, जोन- 3 में तमन्ना मीणा प्रथम, पायल पटवा द्वितीय तथा कोमल सैनी तृतीय स्थान पर रही। प्रधानाचार्य भगवान सहाय मीना ने किशोरी मेले के महत्व पर प्रकाश डाला। व्याख्याता यदुनंदन जांगिड़ ने प्रतियोगिताओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। मेले के सह संयोजक एवं उप प्राचार्य कमलेश गौतम ने बताया कि मेले में कुल 42 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी श्रेणी के विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए सभी विजेता किशोरी अब ब्लॉक स्तरीय मेले में संकुल का प्रतिनिधित्व करेंगी। साथ ही विद्यालय के सेमिनार हाल में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न चार्ट और मॉडल तैयार कर प्रदर्शित किए गए प्रभारी व्याख्याता अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि चयनित संभागी अब ब्लॉक स्तरीय विज्ञान मेले में भाग लेंगे।

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मंडावरी में आज महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं के साथ ही पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरी एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठी वाली ढाणी, मंडावरी की बालिकाओं ने भाग लिया। मेला प्रभारी व्याख्याता संजू जांगिड़ ने बताया की किशोरी मेले में प्रारंभिक एवं माध्यमिक वर्ग के हिंदी- अंग्रेजी, गणित -विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान समसामयिकी स्वास्थ्य एवं खाद्य सुरक्षा से संबंधित चार्ट मॉडल तथा फूड कॉर्नर के माध्यम से किशोरियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के विद्यार्थियों, कार्मिकों के साथ एसडीएमसी सदस्य कैलाश सैनी, कैलाश मीना,विमल शर्मा तथा कस्बे वासियों ने मेले में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही फूड प्लाजा की स्टालों पर चाट -पकौड़ी का स्वाद भी चखा। मॉडल एवं फूड स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे।
निर्णायक मंडल द्वारा अवलोकन कर मूल्यांकन किया गया जिसमें प्रारंभिक शिक्षा जोन-1में अंजलि प्रजापत प्रथम, अर्पिता मीना द्वितीय तथा काजल बैरवा तृतीय, जोन-2 में वेदिका मीणा प्रथम प्रिया मीणा द्वितीय, जोन- 3 में काजल पटवा प्रथम,आराध्या कंडेरा द्वितीय एवं प्रियांशी मीना तृतीय रही। माध्यमिक वर्ग में जोन-1 में ट्विंकल प्रजापत प्रथम, इशिका मीना द्वितीय, शालू सैनी तृतीय, जोन- 2 में कनक शर्मा प्रथम, हिना बानो द्वितीय,अंकित सैनी तृतीय, जोन- 3 में तमन्ना मीणा प्रथम, पायल पटवा द्वितीय तथा कोमल सैनी तृतीय स्थान पर रही।
प्रधानाचार्य भगवान सहाय मीना ने किशोरी मेले के महत्व पर प्रकाश डाला। व्याख्याता यदुनंदन जांगिड़ ने प्रतियोगिताओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। मेले के सह संयोजक एवं उप प्राचार्य कमलेश गौतम ने बताया कि मेले में कुल 42 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी श्रेणी के विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए सभी विजेता किशोरी अब ब्लॉक स्तरीय मेले में संकुल का प्रतिनिधित्व करेंगी।
साथ ही विद्यालय के सेमिनार हाल में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न चार्ट और मॉडल तैयार कर प्रदर्शित किए गए प्रभारी व्याख्याता अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि चयनित संभागी अब ब्लॉक स्तरीय विज्ञान मेले में भाग लेंगे।