मेवाड़ के अराध्य भगवान श्री सांवलिया सेठ का करोड़ों का भण्डार 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के अराध्य देव भगवान श्री सांवलिया सेठ  के भण्डार से प्राप्त पांचवें चरण कि राशि 30 लाख 30 हजार 53 रूपए कि गणना हुई पांचों चरणों कि राशि 13 करोड़ 34 लाख 79 हजार 553 रूपए मात्र प्राप्त हुए। इसके अलावा आनलाईन एवं भेंट कक्ष से प्राप्त राशि 03 करोड़ 64 लाख 01 हजार 373 रुपए प्राप्त हुए। भण्डार एवं भेंट कक्ष कार्यालय दोनों कि राशि 16 करोड़ 98 लाख 80 हजार 926 रूपए प्राप्त हुए। कुछ सिक्के कि गणना शेष है जो बाद में कि जायेगी।
भण्डार से प्राप्त सोना : 862 ग्राम 500 मिलि ग्राम
भण्डार से प्राप्त चांदी: 36 किलो 15 ग्राम
भेंट कक्ष से प्राप्त सोना: 195 ग्राम
भेंट कक्ष से प्राप्त चांदी: 52 किलो 662 ग्राम
मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, अशोक शर्मा पर्सासनिक अधिकारी घनश्याम जरवाल पर्सासनिक अधिकारीरी नन्द किशोर टेलर संस्थापन अधिकारी लहरी लाल गाडरी सुरक्षा प्रभारी भेरू गिरी गोस्वामी कि उपस्थिति में गणना कि गई।