Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
लाईफ केयर हॉस्पिटल में रीड की हड्डी का दुसरा सफल ऑप्रेशन
चाकसू । लाईफ केयर हॉस्पिटल में पतासी देवी को मिली रीड की हड्डी से राहत, हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ ईरफान मोहम्मद ने बताया कि पतासी देवी रीड की हड्डी के चलते बहुत दिनो से परेशान चल रही थी । पतासी देवी शनिवार को सुबह हॉस्पिटल में दिखाने आई, उस समय मौजूद, डॉ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनोद मीणा ने पतासी देवी को कहा कि आपकी रीड की हड्डी का ऑपरेशन होगा। पतासी देवी ने कहा कि इसका और उपचार नहीं है क्या, डॉ विनोद मीणा ने कहा कि ऑपरेशन ही होगा इसका और उपचार नहीं है । पतासी देवी ने कहा कि में परिवार वालो से बात कर के बता दूंगी। पतासी देवी के परिवार की सहमति से पतासी देवी का ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए। डॉ विनोद तैयार मीणा ने पतासी के परिवार वालो को कहा की रविवार को सुबह ऑपरेशन किया जाएगा । पतासी देवी के परिवार वालों ने डॉ विनोद मीणा को धन्यवाद दिया और कहा कि मेने और भी हॉस्पिटल में दिखाया पर सभी ने माना कर दिया था । और हमे गुमराह किया गया था पर हमे लाईफ केयर हॉस्पिटल और वहा के डॉक्टर्स की टीम पर पूरा भरोसा था और इन्होंने हमरा भरोसा पूरी तरह से कायम रखा आपने इस परेशानी को आपने ऑपरेशन कर हमे राहत मिली,पतासी देवी के परिवार ने डॉ विनोद मीणा का जताया आभार, डॉ विनोद मीणा ने कहा की में तो अपना कर्तव्य निभा रहा हु पतासी देवी का हुआ नि शुल्क ऑपरेशन,अब वो पूरी तरह से ठीक है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ इरफान मोहम्मद ने बताया आयुष्मान आरोग्य योजना में सभी प्रकार के नि शुल्क ऑपरेशन किए जाते हैं।
