Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार
जेके सीमेंट यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल एवं सीकेएसबी अध्यक्ष गोपाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ मीरा रंगमंच पर रंगारंग कार्यक्रम
पालिकाध्यक्ष शारदा सहित मीरा रंगमंच समिति ने अतिथियों का किया हार्दिक स्वागत अभिनंदन
निंबाहेड़ा। नगरपालिका निंबाहेड़ा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेला में मीरा रंगमच पर गुरुवार रात्रि को जेके सीमेंट यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ओर जिला कांग्रेस महासचिव एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाल लाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मीरा रंगमंच समिति के सदस्य जावेद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय दशहरा मेला के अंतर्गत प्रतिदिन मीरा रंगमंच पर आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार रात्रि को मीरा रंगमंच पर जेके सीमेंट यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव व क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल लाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य मेला समिति अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा के साथ अतिथियों ने मां सरस्वती देवी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अतिथियों के मीरा रंगमंच पर पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,अधिशाषी अधिकारी अभिषेक शर्मा, मीरा रंगमंच समिति के जावेद खान,रोमी पोरवाल, स्वागत समिति के नितेश लोट, फिरदौस बी, निलोफर मेव एवं मेला समितियों के ओम प्रकाश शर्मा, कालू कुमावत आदि ने सभी को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर, ओपर्णा ओढ़ाकर एवं बुके भेंट कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।
मीरा रंगमंच समिति सदस्य रोमी पोरवाल ने बताया कि गुरुवार रात्रि को रानी इवेन्ट्स, उज्जैन-मय प्ले बेक सिंगर आस्था गिल, प्रियांश इवेन्ट्स, उज्जैन-मय एंकर नेहा शर्मा, मॉडल रश्मि शर्मा एवं सवंत बादशाह पंजाबी द्वारा रंगारंग आर्केस्टा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विशेषकर प्लेबैक सिंगर आस्था गिल ने अपनी जादुई आवाज में एक से एक बेहतरीन गीत प्रस्तुत कर दशकों को मनोरंजित किया। मेला आयोजन समिति के पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण,जनप्रतिनिधि गण गणमान्य गण एवं बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से मेलार्थियों ने मीरा रंगमंच पांडाल में उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आनंद लिया।
