Voice of Pratapgarh News ✍️हरीश जटिया
मन्दसौर। शहर में इन दिनों गरबा पांडाल में जमकर गरबा रास किया जा रहा है ऐसे में जैसे जैसे गरबा का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पांडालों में गरबा खेलने वालों की तादाद बढ़ रही है सन सिटी कालोनी के बिजेंद्र झा ने बताया की सन सिटी गरबा उत्सव समिति द्वारा आयोजित गरबा में महिलाएं बढ़ चढ़कर गरबा खेल रही है झा ने बताया की गुरुवार को महीलाओं ने हाथों में जलते हुए दीपक लेकर पांडाल में गरबा खेला जिसे देखने वालों लोगों की भीड़ भी उमड़ पड़ी यहां रोजाना युवक युवतियों सहित महिलाएं गरबा रास खेलते हुए नजर आ रहे हैं वहीं रोजाना यहां भक्तों द्वारा महाआरती की जा रही है।
