बोरदिया कला में सांवलिया समूह द्वारा भादवा माता जाने वाले भक्तों को कराया साबूदाने व चिवड़े का प्रसाद वितरित

 

Voice of Pratapgarh News ✍️हरीश जटिया

मन्दसौर। शहर से भादवा माता जाने वाले श्रद्धालुओं को अष्टमी पर्व पर फलाहार का प्रसाद वितरित किया गया जानकारी के अनुसार बोरदीया कला के शेर सिंह ने बताया की बोरदीया कला सांवलिया समूह द्वारा विगत 3 साल से भादवा माता जाने वाले श्रद्धालु के लिए यह जलपान व वृत वाले भक्तों को साबुदाना व वेफर्स की प्रसाद वितरण किया जा रहा शेर सिंह ने बताया की सांवलिया समूह द्वारा 2 क्विंटल से ज्यादा साबूदाना खिचड़ी की प्रसाद वितरित की गई जो सुबह 7 बजे से रात्रि तक जारी रही ।