Voice of Pratapgarh News✍️ पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। आरणी / राशमी उपखण्ड के आरणी ग्राम में आज गुरवार को तीन दिवसीय झातला मातेश्वरी दशहरा मेला ग्राउंड में डेयरी चेयरमेन बद्री जाट जगपुरा , ललित बोरीवाल के अतिथि में पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया
आरणी में नवरात्री ज्वारा विसर्जन पर निकल नेजा के साथ ग्रामीण उमड़े
आरणी / राशमी क्षेत्र के आरणी गांव में नवरात्री के अवसर पर में ज्वारा विसर्जन के लिए निकल नेजा के साथ ग्रामीणों का उमड़ना एक अद्भुत दृश्य था। लोगों ने अपनी भक्ति और उत्साह के साथ ज्वारा को विसर्जन करने के लिए निकले
इस अवसर पर:-गांव के प्रमुख स्थानों पर मतवाली, झातला अंबे, चामुंडा मातेश्वरी नेजा सहित सभी जगह आज हवन पूजन के साथ विसर्जन हुआ
ग्रामीणों ने ज्वारा की पूजा-अर्चना की- विसर्जन से पहले ज्वारा को सजाया-संवारा गया- लोगों ने नेजा के साथ ज्वारा को विसर्जन के लिए ले गए- विसर्जन के बाद लोगों ने अलग अलग जगह महा प्रसादी का आयोजन किया गया
इस आयोजन का महत्व नवरात्री के अवसर पर ज्वारा विसर्जन की परंपरा- ग्रामीणों की भक्ति और एकता का प्रदर्शन- सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का आयोजन
मेले में उमड़ा सैलाब
मेले में शुक्रवार को भेरूलाल बारेगामा यस ग्रुप द्वारा भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जिसमें ग्रामीण खूब जुमे और आनन्द लिया इसी प्रकार आतिशबाजी के साथ आज रावण दहन के साथ सांस्कृतिक, पारितोषिक वितरण, मेले में सहयोग करने वाले को सम्मानित किया गया
