Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
अभियान को लेकर मंडल संयोजकों की नियुक्ति
प्रतापगढ़ । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान कार्यक्रम को लेकर 15 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के अरनोद रोड पर स्थित नवीन जिला कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई है । प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी की पहली बैठक पार्टी के अरनोद रोड पर स्थित नवीन जिला कार्यालय पर 15 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे आयोजित की गई है ।
सक्रिय सदस्यता अभियान कार्यक्रम को लेकर प्रदेश नेतृत्व की सहमति से भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत एवं अभियान के जिला संयोजक प्रेम सिंह झाला ने अभियान के जिला सहसंयोजकों एवं मंडल संयोजकों की नियुक्ति की है ।
सक्रिय सदस्यता अभियान के जिला सहसंयोजक के लिए ईश्वर लाल मीणा, गोपाल कृष्ण निनामा तथा खेत सिंह मीणा को नियुक्त किया गया है ।
अभियान के मंडल संयोजकों की भी नियुक्ति की गई है जिसमें मुंगाना पारसोला मंडल संयोजक शांतिलाल मीणा, धरियावद नगर रमेश चंद्र कोठारी, धरियावद ग्रामीण शंकर लाल मीणा , लाखेश्वर मंडल करतार सिंह , छोटी सादड़ी नगर पंकज सोनी , छोटी सादड़ी पश्चिम दिनेश गुर्जर, छोटी सादड़ी पूर्वी मुकेश आमेटा , प्रतापगढ़ ग्रामीण नागुलाल सेन, सालमगढ़ चुन्नीलाल मीणा , पीपलखूंट खातूराम मईडा , लांबा डाबरा नवल निनामा , दलोट मुकेश आंजना, प्रतापगढ़ नगर दीपेश आमेटा , अरनोद जितेन जैन, सुहागपुरा लक्ष्मी नारायण मीणा, बारावरदा विमल लबाना और विक्रम गुर्जर को देवगढ़ मंडल का संयोजक नियुक्त किया है।
