Voice of Pratapgarh News✍🏻 महावीर चन्द्र
सिरोही। माउंट आबू में अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व पुष्पेन्द्र वर्मा, वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के सुपरविजन में सुरेश चौधरी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.10.2024 को बड़ी कार्रवाई करते हुए हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 04 पिस्टल, 03 मैग्जीन एवं 12 राउण्ड बरामद किये है।अभियुक्त राहुल के विरूद्ध कुल 12 प्रकरण दर्ज है एव उसके सहयोगी दिपेश के विरूद्ध 04 प्रकरण दर्ज होकर राहुल आले दर्जे का हार्डकोर अपराधी है तथा लूटपाट, डकैती एवं अवैध वसूली करने का आदतन अपराधी है। अभियुक्त राहुल पर ज्वेलरी शॉप में सोने की डकैती करने एवं पुलिस पर फायरिंग करने के भी प्रकरण दर्ज है।
