Voice of Pratapgarh News ✍️ तारूसिंह
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक प्रतागपढ तथा सुनील कुमार जाखड पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पीपलखूंट के मार्गदर्शन में थानाधिकारी घण्टाली सोहनलाल उ.नि. की टीम द्वारा थाना घण्टाली के प्रकरण संख्या 127/2024 धारा 137 (2).87.70 (1) 108 बीएनएस एवं 3/4. 5 (जी)/6 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गुडिया पिता भवाना जाति निनामा उम्र 29 साल निवासी उपलापाडा गागरवा एंव संतोष पिता देव जाति निनामा उम्र 25 साल निवासी गागरवा थाना दानपुर जिला बांसवाडा को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 11.10.2024 को जरिये टेलिफोन सूचना मिली की खरवाडा गांव के जंगल में एक नाबालिग लडकी का शव सडी गली अवस्था में गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ होकर लटका हुआ है। उक्त सूचना मिलने पर थानाधिकारी थाना घण्टाली मय जाप्ता के मौके पर पहुँचे तथा उपस्थित ग्रामीणों ने शव की पहचान अपनी नाबालिंग पुत्री के रूप में की। शव को पेड से उतारकर पोस्टमार्टम करवाया जाकर शव परिजनों को सिपुर्द किया गया। प्रार्थी ने रिपोर्ट में नाबालिग का दिनांक 05.10.2024 की रात्रि को तीन युवकों द्वारा अपहरण कर ले जाना बताया। थाना घंटाली पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही मामले की गंम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गुडिया पिता भवाना जाति निनामा उम्र 29 साल निवासी उपलापाडा गागरवा एंव संतोष पिता देव जाति निनामा उम्र 25 साल निवासी गागरवा थाना दानपुर जिला बांसवाडा को डिटेन कर पुछताछ की गयी। दौरान पुछताछ में दोनों अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य नाबालिग साथी के साथ मिलकर मृतका का अपहरण कर गुडिया द्वारा दुष्कर्म करना व मृतका को आत्महत्या करने के लिए उकसाना स्वीकार किया गया। जिस पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त 01. गुडिया पिता भवाना जाति निनामा उम्र 29 साल निवासी उपलापाडा गागरवा थाना दानपुर जिला बांसवाडा। 02. संतोष पिता देव जाति निनामा उम्र 25 साल निवासी गागरवा थाना दानपुर जिला बांसवाडा।
