लालसोट नगर परिषद आयुक्त नवरतन शर्मा ने संभाला कार्यभार

 

स्वायत शासन विभाग की गाइडलाइन की होगी पालना

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। स्वायत शासन विभाग की ओर से जारी की गई तबादला सूची में लालसोट नगर परिषद आयुक्त पद पर नवरतन शर्मा को
लगाया गया था। जिसके बाद मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे नवरतन शर्मा ने लालसोट नगर परिषद आयुक्त का पदभार संभाल लिया। गौरतलब है कि नवरतन शर्मा का निवाई से तबादला कर लालसोट लगाया गया है। इस दौरान नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सोनू बिनोरी ने नवनियुक्त आयुक्त का फूलमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर नगर परिषद के कर्मचारी एवं पार्षद समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।