ऑनलाइन गेमिंग के जरिये आमलोगों से ठगी करने के फरार आरोपी पर पांच हजार रुपये ईनाम की घोषणा

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। ऑनलाइन गेमिंग के जरिये आमलोगों से ठगी करने के साइबर थाने पर दर्ज प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दुबई में बैठे कपासन निवासी बालमुकुन्द पुत्र कैलाशचन्द ईनाणी अपने साथी सुनिल वैष्णव उर्फ बाबा पुत्र दिनेश चन्द्र वैष्णव के साथ मिलकर जोगणीया बुक नाम की वेबसाईट तैयार कर ऑन लाईन गेम लोगो को खिलाकर धोखाधड़ी करने के मामले में जांच डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ द्वारा की जा रही हैं। पुलिस ने पूर्व में धोखाधड़ी व आई टी एक्ट का अपराध प्रमाणित पाया जाने से दर्ज प्रकरण में 04 अक्टूबर को मुख्य आरोपी बालमुकुन्द पुत्र कैलाशचन्द ईनाणी को गिरफ्तार कर लिया था, जिसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। मामले में वांछित कपासन निवासी सुनिल वैष्णव उर्फ बाबा पुत्र दिनेश चन्द्र वैष्णव की काफी तलाश की गई, जिसका कोई पता नहीं चला। जिसकी गिरफ्तारी के लिए आमजन के सहयोग के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पांच हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई हैं।
मामले में आरोपी सुनील वैष्णव व अन्य शेष आरोपियों की तलाश जारी है।