अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक संपन्न, ओछड़ी कार्यकारणी का किया विस्तार

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार 

गांव-गांव में हिन्दू ही आगे केन्द्र खोलने सहित हनुमान चालिसा पाठ की मुहिम जारी

चित्तौड़गढ़। विशाल त्रिशूल दीक्षा और आगामी आने वाले कार्यक्रमों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक ओछड़ी में संपन्न हुई। आचार्य पद्धति से विजय मंत्र का जाप कर बैठक की शुरूआत की गई।
अध्यक्षता करते हुए नगर संपर्क प्रमुख लोकेश साहू ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र की आवश्यकता हमेशा रही है। हिंदू धर्म में शास्त्रों व ग्रंथो के साथ त्यौहार पर हमेशा शस्त्र का विशेष महत्व रहा है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र व शास्त्र के ज्ञान की आवश्यकता आज समाज महसूस कर रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर जिला स्तरीय विशाल त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें संगठन से जुडे कार्यकर्ता त्रिशूल धारण करेंगे।
तहसील सुरक्षा प्रमुख शिवप्रकाश लोधा ने बताया की पहला सुख निरोगी काया। आज के समय व्यक्ति की पहली आवश्यकता स्वास्थ्य है। आज व्यक्ति व्यायाम आदि को छोड़ कर कई प्रकार के व्यसनों से ग्रस्त हो गया है। युवाओं को बलिष्ठ बनाने के लिए अखाड़ों को अपनाना होगा साथ ही गांव में साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ हो व गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक हिन्दू ही आगे समितियां बनाने की मुहिम लगातार चलाते रहने को कोशिश करनी होगी।
बैठक के दौरान ओछड़ी गांव की कार्यकारिणी घोषित करते हुए अध्यक्ष पद पर पूरण कुमावत, उपाध्यक्ष मनीष गुर्जर, गोरक्षा अध्यक्ष डालचंद गाडरी, गौरक्षा उपाध्यक्ष प्रहलाद गुर्जर, मंत्री गोविन्द गुर्जर, सेवा प्रमुख रवि सुथार को मनोनीत किया गया। बैठक में भैरू गुर्जर, शम्भूलाल कुमावत, नगर बाल छात्र प्रमुख लकी महेश्वरी, विक्रम कुमावत, मदन गाडरी, घनश्याम कुमावत, आसाराम गुर्जर, विकाश गुर्जर, नितेश गुर्जर, कैलाश गुर्जर, अजय गुर्जर, पूरण कुमावत, पुष्कर कुमावत, राहुल कुमावत, सूरज गुर्जर, नरेश कुमावत, नरेश गुर्जर, प्रकाश गाडरी, दीपक दास, बंटू जाट आदि उपस्थित रहे।