Voice of Pratapgarh News✍🏻 महावीर चन्द्र
आबूरोड। आज शरद पूर्णिमा को अर्बुदा माता पैदल संघ गांव बलवा गांधीनगर (गुजरात) से आबू रोड रीको कॉलोनी मैं समाजसेवी संजय देसाई, दर्शन देसाई, रमेशचंद्र बराड़ा, एडवोकेट विजय गोठवाल, कीर्ति पटेल, पुरुषोत्तम पैदल संघ का स्वागत किया, सभी श्रद्धालुओं को लिए ठहरने की एवं प्रसादी की व्यवस्था की गई, करीबन 80 श्रद्धालुओं का पैदल संघ पिछले 18 साल से गुजरात, गांधीनगर (बलवा) से माउंट आबू अधर देवी पैदल जाते हैं, जिसका संचालन डाया, जीना, शेधा नारायण एवं दिनेश के द्वारा किया गया।
