Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ़। वाल्मीकि समाज के वासु कजानी ने बताया कि आज दिनांक 17 अकटुम्बर 2024 को प्रति वर्ष की भांति नई आबादी वाल्मीकि बस्ती में वाल्मीकि समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से वाल्मीकि जयंती मनाई गई । जिसमें समाज के वरिष्ठजन एवं युवा तथा बच्चे उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन तरुण दावरे ने किया तथा उद्बोधन में तरुण दावरे ने महर्षि वाल्मीकि का जीवन परिचय दिया । वहीं समाज के अभय चनाल ने वाल्मीकि की जीवनी पर प्रकाश डाला गया । तथा उनसे प्रेरणा प्राप्त कर एक अच्छे व्यक्तित्व के निर्माण की बात कही साथ कि कृष्णा कजानी ने उद्बोधन में वाल्मीकि जी के जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही । आभार वासु कजानी द्वारा व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन दीपक कजानी , आजाद दावरे ,मनीष चनाल,अजय तोमर , अजय दावरे ,राज डागर , अमर पेमाल,भावेश दावरे , योगेश दावरे ,मेहुल दावरे, राघव सिंगोलिया, डुग्गु कजानी , बाबू , चुन चुन आदि समाजजन उपस्थित थे ।
