Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। कपिल ट्रेडर्स लालसोट द्वारा (PCM मसाले) कॉन्फ्रेंस लक्ष्मी मैरिज गार्डन में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि डा० गोविन्द रावत (CEO, PCM), मनोज माथुर (RSM), रवि शर्मा (AJM PCM), घनश्याम शर्मा (Sale Ex.), राजेश चौधरी अध्यक्ष (सप्लायर्स (एसोशियन) और कपिल ट्रेडर्स के चेयरमेन राधामोहन गुप्ता व डायरेक्टर कपिल खण्डेलवाल एवं दैवज्ञ पंडित दिनेश शर्मा द्वारा गणेश पूजन के साथ आयोजित हुआ जिसमे लालसोट व बाहर से आये हुई सभी व्यापारी बन्धुओ ने कॉन्फ्रेंस में बढ़-चढ कर भाग लिया।
PCM कंपनी के सीईओ डॉ.गोविंद रावत ने उपस्थित सभी व्यापारियों के सामने पीसीएम कंपनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दीपावली के सीजन को देखते हुए एवं व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है ,जिसमें मसालों के अग्रिम ऑर्डर पर भारी छूट भी दी गई है । ज्यादा ऑर्डर देने वाले दुकानदारों को आकर्षित गिफ्ट चांदी के सिक्के, गर्म शोल इनाम स्वरूप दिए गए। देर शाम तक चले प्रोग्राम एवं भोजन के साथ कॉन्फ्रेंस का समापन हुआ।
