प्रशासन ने शहरों में दोसा विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही हटाए होर्डिंग, बैनर व पोस्टर

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। उपखंड क्षेत्र लालसोट में चुनाव आयोग द्वारा दोसा विधानसभा उपचुनाव के तारीख की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने में प्रशासन जुट गया है। चुनाव के तारीख की घोषणा के दूसरे दिन बुधवार को करीब 1:00 बजे से नगद परिषद लालसोट ने कर्मचारियों द्वारा लालसोट शहर में लगे राजनीतिक होर्डिंग बैनर व पोस्ट को हटाए और उन्हें जप्त किया। होर्डिंग बैनरों को हटाने के लिए नगर परिषद द्वारा फील्ड में टीम में लगाईं ग ई।