एक दिवसीय कार्मिक प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

प्रतापगढ़। संजीवनी सेवा संस्था द्वारा संचालित आदिवासी आंचल में निशुल्क शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु आज शिक्षा केंद्र संचालिका को एक दिवसीय कार्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय प्रतापगढ़ द्वारा आदिवासी आंचल में लगातार करीब 8माह से बच्चों को गुणात्मक शिक्षा निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है और आगे भी जारी है‌ इसके अन्दर और सुधार करने हेतू आज कार्य क्रम का अयोजन किया गया, कार्य क्रम समन्वक अमर सिंह ने बताया की मेने कभी सोचा भी नही था की हम इतने केंद खोल कर निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगे और वो भी बिना किसी सरकारी सहायता के पर सभी भामासाह के सहयोग द्वारा आज संस्थान आदिवासी आंचल में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु करीब 5000बच्चो, बच्चियों को गुणात्मक सुधार हेतु निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को स्व रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, व बच्चे बच्चियां को ग्रामीण इलाकों में उनकी ही मातृ भाषा द्वारा शिक्षा प्रदान की जा रही है वे आगे बढ़ाने हेतु लक्ष्य के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही कार्य क्रम समन्वक अमर सिंह ने कहा की कुछ लोगो ने संस्थान की छवि को खराब करने की कोशिश की फर्जी तरीके से कामिक बनकर पर वो कामयाव नही हो पाए। संस्थान द्वारा ग्रामीण इलाकों में बच्चियों को कन्यादान महादान योजना के जोड़कर लाभ दिलाया जा रहे है,जिला सहायक अनुसीया मीणा ने बताया की संस्थान द्वारा कार्यक्रम समन्वक का आभार की महिलाओं को स्व रोजगार से जोड़ा व बच्चे बच्चियां को अच्छी शिक्षा निशुल्क प्रदान करवा रहें हैं, बैठक में करीब 50 महिलाओ न भाग लिया।