Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
दिल्ली/जयपुर। इंटरनेशनल हुमन राइट्स एवं वेलफेयर एसोसिएशन दिल्ली एवं मानवता और परोपकार के लिए समर्पित होप आशा की एक नई किरण के संयुक्त तत्वाधान में” भारत के कोहिनूर “सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वेश शर्मा एवं विशेष अतिथि ASI दिल्ली पुलिस विमलेश सिरोही एवं नीलम शर्मा ASI ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजित कार्यक्रम में देश भर के 51 विभूतियों का विभिन्न क्षेत्रों में सम्मान किया गया। इस शुभ अवसर पर जयपुर कि शतरंज खिलाड़ी वाणी जैन एवं दौसा के युवा चित्रकार राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सूरज सिंह ,महावर सूरज, आर्ट दौसा एवं सामाजिक कार्यकर्ता संदीप छीपा को “भारत के कोहिनूर 2024” अवार्ड से सम्मानित किया गया।
