Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ। शहर में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के अन्तर्गत महावीर इन्टरनेशनल स्वर्ण जयन्ति वर्ष के अवसर पर विश्व की प्रसिद्ध Thyrocare लेबोरेट्री व्दारा दैनिक भास्कर, भारत विकास परिषद प्रतापगढ, मैवाङ क्षत्रिय फाउन्डेशन ट्रस्ट प्रतापगढ, विप्र फाउन्डेशन प्रतापगढ, जैन सोशल ग्रुप इन्टरनेशनल प्रतापगढ, स्वयं सेवा संस्थान प्रतापगढ के सयुंक्त तत्वावधान में समस्त प्रतापगढ जिला वासियों हेतु विशेष रियायती दरों पर विशाल 7 दिवसीय सम्पूर्ण शारिरिक स्वास्थ्य जांच शिविर एवं जांच रिपोर्ट का स्वास्थ्य विशेषज्ञ व्दारा परामर्श रु.7500/- के बजाय मात्र रु 1499/- मे दिनांक 21 से 27 अक्टूबर 2024 तक , समय प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक , स्थान भट्टारक यश किर्ती जैन बोर्डिंग परिसर प्रतापगढ मे रखा गया है।
आप सभी प्रतापगढ शहर व जिला वासियों से निवेदन है कि कृपया इस शिविर में पधार कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठावें ।
निवेदक– सुरेन्द्र कुमार बोरदिया शिविर सरंक्षक व अध्यक्ष महावीर इन्टरनेशनल, प्रतापगढ-डी.डी.सिंह राणावत अध्यक्ष- मैवाङ क्षत्रिय फाउन्डेशन ट्रस्ट, प्रतापगढ-गोपाल पाटीदारअध्यक्ष-भारत विकास परिषद, प्रतापगढ-प्रदीप कुमार बोरदिया अध्यक्ष-जैन सोशल ग्रुप इन्टरनेशनल प्रतापगढ-गणपत लाल शर्मा अध्यक्ष- विप्र फाउन्डेशन , प्रतापगढ -प्रतिक शर्मा अध्यक्ष- स्वयं सेवा संस्थान, प्रतापगढ एवं समस्त सदस्य गण व उक्त समस्त संस्थान, प्रतापगढ ।
