Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट विधानसभा क्षेत्र के डीडवाना ग्राम में रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन
स्व रामपति देवी बोटोल्या की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर महात्मा गांधी विधालय, बस स्टैंड के पास, रामगढ़ रोड़ डिडवाना, लालसोट में विशाल रक्तदान शिविर एवं नि: शुल्क दन्त चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया।
आयोजन करता ने सभी रक्त दाताओं का जिन्होंने रक्तदान करके इस पुण्य कार्य में जो योगदान दिया है ,उसके लिए उनका आभार और धन्यवाद दिया।
