Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश कुमार गुप्ता
भागीरथ फुले सेना सेवा समिति की अनुकरणीय पहल बनी पीड़ित परिवार के लिए सहारा
पीड़ित परिवार को सर्व समाज के सहयोग से दी 94,800 रूपये की आर्थिक सहायता
दौसा। भागीरथ फूले सेना सेवा समिति जिलाध्यक्ष अंजू सैनी के नेतृत्व में मिशन स्व छोटेलाल सैनी पुत्र स्व शिम्भु राम सैनी तलाई वाली ढाणी, गोलाडा का सफल समापन किया गया। जिसमें सोशल मीडिया पर सर्व समाज की टीमों द्वारा और ग्राम वासियों के सहयोग से 94800 रु का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ।
गोलाडा सरपंच एवं भागीरथ फूले सेना सेवा समिति दौसा जिले के वरिष्ठ संरक्षक हरिराम सैनी ने बताया कि मृतक छोटेलाल 5 वर्षों से सिलकोसिस नामक बीमारी से पीड़ित था, जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। जिसके कारण उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया ओर आर्थिक संकट छा गया। पीड़ित के 2 छोटे छोटे लडके हैं। उनकी दयनीय स्थति को देखते हुए भागीरथ फुले सेना सेवा समिति ने सर्व समाज के माध्यम से मिशन चलाकर 94,800 रूपये की आर्थिक सहायता एकत्रित कर मृतक की पत्नी को सौपी।
संस्था के मिडिया प्रभारी कवि कृष्ण कुमार सैनी ने जानकारी दी कि मिशन समापन के दौरान भागीरथ फूले सेना सेवा समिति के जिला महामंत्री सोनू आशीवाल, बैजूपाड़ा तहसील अध्यक्ष मुरारी लाल सैनी भागीरथ फूले सेना सेवा समिति , महात्मा ज्योतिबा फुले के सचिव रामस्वरूप गुरु, संतोष गुरु, विश्राम गुरु, कैलाश गहलोत, रामहेत बांदीकुई तहसील उपाध्यक्ष भागीरथ फूले सेना सेवा समिति , विश्राम ठेकेदार, रामावतार ठेकेदार, दया शंकर , बाबूलाल एम आर , जिला सदस्य डॉ ओमप्रकाश सैनी भागीरथ फूले सेना सेवा समिति , डॉ कैलाश , सुन्दर लाल , जगदीश , रमेश टेलर, मुरारी लाल , राजेश, सुरेश ,संजय बांदीकुई आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
