भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा ने किया पपलाज माता का दर्शन

 

Voice of pratapgarh news ✍️ महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट उपखंड क्षेत्र के अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित पपलाज माता के दरबार पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर विजय श्री की कामना की रविवार को दौसा उप चुनाव में घोषित प्रत्याशी जगमोहन मीना ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पपलाज माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया लालसोट भाजपा मीडिया प्रभारी मोतीलाल शाहजहांनपुरा ने बताया कि शनिवार को देर रात को भाजपा नेतृत्व ने दौसा उप चुनाव में डां किरोड़ी लाल मीणा के छोटे भाई पूर्व आईएएस अधिकारी जगमोहन मीना को प्रत्याशी बनाया गया कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और खुशी मनाई गई। रविवार को देव दर्शन यात्रा कार्यक्रम के तहत दौसा नीलकंठ महादेव मंदिर से रवाना होकर पपलाज माता मंदिर पहुंचने पर जगह जगह प्रत्याशी का स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभू दयाल शर्मा धुंधीराम मीणा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामबिलास शाहजहांनपुरा महेंद्र पिलोड़ी रमेश रामपुरा रितिक पारीक भाजपा मीडिया प्रभारी मोतीलाल शाहजहांनपुरा रामजिलाल बैजवाड़ी श्यालावास सरपंच राजु बारवाल घनश्याम लाहडीकाबास पिंटु पापड़दा राम-लखन दिलकेश अनिराज राकेश रानीवास सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।