श्याम ज्वैलर्स में हुई चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ पंडित मुकेश कुमार

चित्तौड़गढ़। सदर चितौडगढ थाना पुलिस द्वारा चार माह पूर्व शहर के प्रतापनगर स्थित श्याम ज्वैलर्स में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 13 जून को को प्रतापनगर स्थित श्याम ज्वेलर्स की दुकान से दिन के समय दो अनजान व्यक्ति ग्राहक बनकर आये जिनके मुंह पर मास्क लगये हुए थे। जिनके द्वारा सोने की बालियां देखने के दौरान सोने की बालिया व पेण्डल चुरा कर ले जाने का प्रकरण सदर चित्तौड़गढ़ थाने पर दर्ज किया गया।

मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वांछित अपराधियों बारां जिले के संजय कालोनी इरानी मोहल्ला छबडा थाना छबडा निवासी 50 वर्षीय फरमान अली उर्फ ओडा पुत्र फिरोज अली इरानी व झालावाड़ जिले के पीर खाना जामा मस्जिद के पास झालावाड़ निवासी 60 वर्षीय सबीर हुसैन पुत्र सीजर अली को गिरफतार किया गया है।
दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 25 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीमः
थानाधिकारी गजेन्द्रसिह पु.नि., एएसआई ददुसिह, कानि. विनोद, कैलाश, रामवतार व मनीष।